राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग-एनएचआरसी ने बिहार के जहानाबाद में एक छात्रा को जलाने के मामले में संज्ञान लिया है। रिपोर्ट में एक छात्रा को उसके आवासीय विद्यालय के रसोइए ने खाना मांगने पर उसे गर्म करछुल से जलाने का उल्लेख है। एनएचआरसी ने कहा कि यह घटना बिहार के जहानाबाद जिले के शकुराबाद इलाके में हुई।
आयोग ने जहानाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट में घायल छात्रा की स्वास्थ्य स्थिति का विवरण भी शामिल होना चाहिए।