राष्ट्रीय महिला आयोग- एनसीडब्ल्यू ने आज बिहार सरकार को मुज़फ़फ़रपुर में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की मौत के मामले में नोटिस जारी किया है। इस घटना को स्वंय संज्ञान में लेते हुए आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मामले की पूरी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा है।
आरोप है कि नाबालिग को अस्पताल नहीं ले जाया गया और उसे चार घंटे से अधिक समय तक एम्बुलेंस में बिना चिकित्सा सुविधा के इंतजार कराना पड़ा।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजयाराघटकर ने तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने इस लापरवाही की कड़ी निंदा की है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है।