नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने लोगों से निर्वाचन प्रक्रिया में बड़ी और प्रभावी भागीदारी के लिए फिर से समर्पित होने की अपील की है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संदेश में मुख्यमंत्री रियो ने कहा कि मतदान न केवल अधिकार है बल्कि साझा उत्तरदायित्व भी है।
उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने का अवसर है और देश के भविष्य को आकार देने में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।