मार्च 9, 2025 11:38 पूर्वाह्न | conflict | Syria

printer

सीरिया के तटीय क्षेत्रों में जारी संघर्ष में मरने वालों की संख्‍या एक हजार से अधिक हुई

सीरिया के तटीय क्षेत्रों में जारी संघर्ष में मरने वालों की संख्‍या एक हजार से अधिक हो गई है, जिसमें सात सौ 45 नागरिक हैं। जाबलेह में बृहस्‍पतिवार को शुरू हुई हिंसा भूमध्‍य सागर तट तक पहुंच गई है।

 

सीरियाई मानवाधिकार संस्‍था ने बताया है कि पूर्व राष्‍ट्रपति बशर अल असद के वफादार सैनिकों के पिछले हफ्ते सरकारी सेना पर हुए हमलों में 16 सैनिकों के मारे जाने के बाद यह झडपें शुरू हुईं। अर्धसैनिक बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में हमले किए।

 

संस्‍था ने बताया है कि मृतकों में 125 सरकारी सुरक्षाकर्मी और 148 असद समर्थक आतंकवादी थे हालांकि मृतकों की संख्‍या की पुष्टि नहीं हुई है।