देवघर जिले की मोहनपुर थाना पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पुतरबोना स्थित जंगल में अपराधी लैपटॉप और स्मार्टफोन से साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को देखते ही एक अपराधी लैपटॉप लेकर भागने में सफल रहा, जबकि अन्य तीन को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से जब्त इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को तकनीकी टीम को भेज दिया ताकि साइबर अपराध से जुड़े संभावित डेटा का पता लगाया जा सके।
Site Admin | अक्टूबर 17, 2024 3:57 अपराह्न | jharkhand news
देवघर जिले की मोहनपुर थाना पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया
