दीपावली से पहले राज्य सरकार ने दुग्ध उत्पादक किसानों को बड़ी सौगात दी है। सरकार दीपावली से पहले दुग्ध उत्पादक किसानों को उनके लंबित बकाए का पूरा भुगतान कर देगी। सचिवालय में आज पत्रकारों के साथ बातचीत में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार पशुपालकों के हित में लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि किसानों का दुग्ध संघों पर करीब साढ़े 12 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है। इसी तरह दुग्ध प्रोत्साहन राशि के रूप भी 5 करोड़ नवासी लाख रुपए का बकाया भी रहा है। इस सभी बकाया राशि का भुगतान दिवाली से पहले किया जाएगा, जिससे करीब 53 हजार दुग्ध उत्पादक किसानों को फायदा मिलेगा।
Site Admin | अक्टूबर 21, 2024 6:15 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड में दुग्ध उत्पादकों को दीपावली से पहले मिलेगा लंबित बकाया भुगतान