मणिपुर सरकार ने बांग्लादेश से संभावित अवैध घुसपैठ रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों फ़िरज़ॉल और जिरीबाम में रात का कर्फ्यू लगा दिया है। दोनों जिलों के जिलाधिकारियों ने इस संबंध में निषेधाज्ञा जारी कर दी है। आदेश में आग्नेयास्त्रों, तलवारों, लाठियों, पत्थर या अन्य घातक हथियारों और किसी भी प्रकार की तेज धार वाली वस्तुओं को ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है जिनका उपयोग आक्रामक हथियारों के रूप में किया जा सकता है। जिरीबाम जिले में, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिरीबाम नगर परिषद और बोरोबेक्रा सब डिवीजन के अधिकार क्षेत्र के भीतर उपरोक्त निषेधाज्ञा आदेशों में छूट रहेगी।