पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के पास आज सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी में टक्कर हो जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए। ये हादसा न्यू जलपाईगुड़ी से करीब सात किलोमीटर दूर रंगापानी स्टेशन के पास हुआ। इसमें रेलगाड़ी के दो पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए। कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदाह जा रही थी, जैसे ही गाडी सुबह नौ बजे रंगापानी स्टेशन के पास पहुंची, पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख 50 हजार और मामूली रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने इसके लिए रेल मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराया है। सुश्री बनर्जी के आज शाम दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगी।
रेल मंत्री ने आज दोपहर हालात का जायजा लेने के लिए रंगापानी में घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
सिलीगुड़ी में सुबह से ही मूसलाधार बारिश होने की वजह से राहत और बचाव कार्यों में बाधा आ रही है। दुर्घटना की वजह से इस मार्ग पर लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों की सेवाएं कुछ समय के लिए रोक दी गई हैं।