मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 14, 2025 8:55 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फणनवीस ने पानीपत के काला अम्‍ब में शौर्य दिवस कार्यक्रम में भाग लिया

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फणनवीस ने आज पानीपत के काला अम्‍ब में शौर्य दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन शौर्य स्‍मारक समिति ने किया था।

 

    उन्‍होंने कहा कि अगले वर्ष से यह कार्यक्रम हरियाणा और महाराष्‍ट्र सरकार संयुक्‍त रूप से आयोजित करेगी और हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी इसमें आमंत्रित किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि काला अम्‍ब स्‍थल परिसर में महाराज शिवाजी की प्रतिमा स्‍थापित की जाएगी।

 

    उन्‍होंने कहा कि पानीपत की भूमि वीरों की भूमि है, जहां से साहस और एकता का संदेश मिलता है। इस स्‍थल से मराठों ने एकजुट होने का महत्‍व समझा।

 

मराठों ने मंदिर और पूजा स्‍थलों को ध्‍वस्‍त करने वालों को साहस दिखाया और उनको सबक सिखाया तथा हिन्‍दुस्‍तान पर भगवा ध्‍वज फिर से स्‍थापित किया। मराठे यहां ईश्‍वर, देश और धर्म के लिए लडे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला