फ़रवरी 21, 2025 11:10 पूर्वाह्न | Amar Ekushey | Bangladesh

printer

बांग्लादेश में आज मनाया जा रहा है भाषा दिवस ‘अमर एकुशे’

 

बांग्लादेश आज भाषा दिवस ‘अमर एकुशे’ मना रहा है। 1952 में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान की बांग्ला भाषा को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने को लेकर आंदोलन किया गया था। इस दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन और कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने कल आधी रात के बाद ढाका में केंद्रीय शहीद मीनार पर माल्यार्पण कर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।