मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 30, 2024 11:34 पूर्वाह्न | Amit Shah | Kerala | landslide | Rajnath Singh

printer

केरल: गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भूस्खलन में मरने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की

 
गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायनाड में भूस्खलन की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री शाह ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल इलाके में युद्ध स्तर पर बचाव और राहत अभियान चला रहा है। श्री शाह ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
 
घटना में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुःख व्‍यक्‍त करते हुए रक्षा मंत्री ने मलबे में दबे सभी लोगों के सुरक्षित होने की कामना की।