गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायनाड में भूस्खलन की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल इलाके में युद्ध स्तर पर बचाव और राहत अभियान चला रहा है। श्री शाह ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
घटना में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री ने मलबे में दबे सभी लोगों के सुरक्षित होने की कामना की।