केदारनाथ यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गई है। सोनप्रयाग से कल शाम 6 बजे तक दो हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के लिए रवाना हुए, जबकि 800 यात्री दर्शन कर वापस लौटे। प्रशासन और पुलिस की निगरानी में यात्रियों को धाम भेजा गया और पैदल मार्ग पर लगातार निगरानी की गई।
मौसम सुधरने पर तीर्थयात्रियों को छौड़ी, चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली और लिनचोली से सुरक्षित आगे भेजा गया। इस वर्ष 2 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में अब तक 14 लाख 58 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।