फ़रवरी 21, 2025 10:23 पूर्वाह्न | Donald Trump | FBI | kash patel | USA

printer

काश पटेल को अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई का निदेशक चुना गया

 
काश पटेल को अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई का निदेशक चुना गया है। श्री पटेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने चयन के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प और अटॉर्नी जनरल श्री बोंडी के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने न्यायिक व्यवस्था के राजनीतिकरण को समाप्त करने और एफबीआई में लोगों का विश्वास बहाल करने का वायदा किया है।
 
 
श्री काश पटेल चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके हैं। वे 10 वर्ष तक एफबीआई के निदेशक बने रहेंगे।