जून 29, 2024 11:05 पूर्वाह्न | Karnataka | Udupi Cochin Shipyard Limited

printer

कर्नाटक: उडुपी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को नॉर्वे की कंपनी से आठ मालवाहक जहाजों के डिजाइन और निर्माण के लिए मिला ऑर्डर 

कर्नाटक स्थित उडुपी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को नॉर्वे की एक कंपनी से आठ मालवाहक जहाजों के डिजाइन और निर्माण के लिए 1100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
 

हर जहाज की लंबाई 100 मीटर और वजन 6 हजार 300 मीट्रिक टन होगा। यह एक पर्यावरण अनुकूल डीजल-इलेक्ट्रिक जहाज होगा और इसका उपयोग यूरोप के समुद्र में माल-ढुलाई के लिए किया जाएगा। समझौते के अनुसार जहाज सितंबर 2028 के भीतर मिल जाने चाहिए।