जुलाई 26, 2024 12:37 अपराह्न | BJP | Karnataka

printer

कर्नाटक: भाजपा सांसदों ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण में कथित घोटाले के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में किया विरोध प्रदर्शन 

   

 

कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण में कथित घोटाले के मुद्दे पर आज संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। केंद्रीय उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस संबंध में कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की। श्री जोशी संसद के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। 

उन्‍होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री इस घोटाले में सीधे तौर पर शामिल हैं और अब मामले की जांच केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) को सौंप देनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कर्नाटक-भाजपा के नेता मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण में भ्रष्‍टाचार और वाल्‍मीकि घोटाले का मुद्दा लगातार उठाते रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से उन्‍हें इन दोनों ही मुद्दों पर राज्‍य विधानसभा में किसी भी चर्चा की अनुमति नहीं दी गई।