जम्मू-कश्मीर विधानसभा, नवनिर्वाचित विधायकों के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम कल से 11 जनवरी तक जम्मू में विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा।
संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान, लोकसभा सचिवालय के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य विधायकों की विभिन्न मुद्दों को संबोधित करने की क्षमता को बढ़ाना है। कार्यक्रम में एक सत्र राष्ट्रीय ई-विधान परियोजना को समर्पित है।
इसका उद्देश्य विधानमंडल को कागज रहित बनाना है। लोकसभा और राज्यसभा के विशेषज्ञों और वरिष्ठ सांसदों के कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है।