केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट करने की घटना की कड़ी निंदा की और इसे लोकतंत्र पर काला धब्बा बताया। श्री सेठ ने कहा कि रिम्स-2 के नाम पर खेती योग्य जमीनों को बर्बाद करने का प्रयास जनहित के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि राज्य में अघोषित आपातकाल का युग चल रहा है और शासन-प्रशासन तानाशाही पर उतर आया है, जो स्वीकार्य नहीं है।