झारखंड के हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने नशा मुक्त हजारीबाग अभियान की शुरुआत करते हुए नशा के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में रांची से आए चिकित्सकों ने लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया और स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां उपलब्ध कराईं। मौके पर विधायक ने कहा कि “नशा को ना, ज़िंदगी को हाँ” कहकर ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है और हर 15 दिन पर ऐसे कार्यक्रम विभिन्न इलाकों में होंगे।
Site Admin | अगस्त 18, 2025 2:18 अपराह्न
झारखंड: हजारीबाग में नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान
