मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 13, 2024 1:09 अपराह्न | Doctors Strike | Jharkhand | RIMS

printer

झारखंड: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में झारखंड में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स), रांची के जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। झारखंड में आपातकाल को छोड़कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। आंदोलनकारी डॉक्टर मामले की सीबीआई जांच और कार्यस्थल पर डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित कुमार ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा और मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी। इस बीच, आईएमए के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गयीं तो सरकारी अस्पतालों और निजी क्लीनिकों के डॉक्टर भी हड़ताल पर जायेंगे।

गौरतलब है कि रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने आईएमए सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में यह तय किया गया कि आज से रिम्स के जूनियर डॉक्टर कार्य का बहिष्कार करेंगे। जेडीए के वाइस प्रेसिडेंट डा. अभिषेक ने कहा कि हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी लेकिन ओपीडी सेवा ठप रखी जायेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला