राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। अगले दो दिनों तक तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है। मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि खराब मौसम के दौरान घर के अंदर ही रहें, क्योंकि गरज और बिजली के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके भी आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रहें, पेड़ के नीचे या रेलवे पुल के नीचे या ऊंचे इलाके में न जाएं।