हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में आयुष विभाग द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने आयुष विभाग के इस पहल की सराहना की। इस दौरान कई दिव्यांगों और चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।