चांडिल अनुमंडल के कपाली थाना क्षेत्र में डोबो गौरी घाट से लगातार हो रहे अवैध बालू खनन मामले पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है और इसकी जांच के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद एनजीटी की तीन सदस्यीय टीम ने कपाली गौरी घाट पर छापेमारी कर भारी मात्रा में बालू जब्त किया। इसमें मुख्य रूप से पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधिकारी, जिला कार्यपालक दंडाधिकारी समेत सरायकेला एडीएम शामिल थे।
Site Admin | अप्रैल 9, 2024 6:55 अपराह्न | jharkhand news
Jharkhand: डोबो गौरी घाट से लगातार हो रहे अवैध बालू खनन मामले पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया
