प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जन औषधि दिवस लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली और सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि यह दिवस स्वस्थ और फिट इंडिया का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण दवाएं अब देश के हर कोने तक पहुंच रही हैं और जन औषधि मॉडल अब दुनिया को प्रेरित कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हृदय का इलाज अब पहले से कहीं अधिक किफायती है और घुटने के प्रत्यारोपण की लागत भी कम हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम किडनी रोगियों के लिए गेम-चेंजर रहा है।
#JanAushadhiDiwas reflects our commitment to provide top quality and affordable medicines to people, ensuring a healthy and fit India. This thread offers a glimpse of the ground covered in this direction… https://t.co/2oUskQvrda
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2025