मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 30, 2024 5:15 अपराह्न | ISRO | Satish Dhawan Space Center | SPADEX | Sriharikota

printer

इसरो SPADEX मिशन आज रात 10:00:15 बजे श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से करेगा लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो स्‍पेडेक्‍स मिशन के रूप में जाना जाने वाला अपना स्‍पेस डॉकिंग परीक्षण करने जा रहा है। इसका प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 60 आज रात 9 बजकर 58 मिनट पर आंध्रप्रदेश के श्री हरिकोटा से इस उपग्रह को लेकर उड़ान भरेगा। चेजर के नाम से जाना जाने वाला एसडीएक्‍स-01 और टारगेट के नाम से जाना जाने वाला एसडीएक्‍स-02 जैसे दो उपग्रहों को 55 डिग्री झुकाव पर 470 किमी की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित किया जाएगा, जिसका स्थानीय समय चक्र लगभग 66 दिन का होगा। टारगेट और चेज़र दोनों उपग्रहों को दस से बीस किलोमीटर की दूरी पर एक ही कक्षा में स्‍थापित किया जाएगा।