मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 4, 2025 9:06 पूर्वाह्न | Israel | Syria

printer

इजराइल ने तटीय शहर टार्टस के निकट सीरिया की वायु रक्षा बटालियन पर हवाई हमला किया

 
 
इजराइल ने तटीय शहर टार्टस के निकट सीरिया की वायु रक्षा बटालियन पर हवाई हमला किया है। सीरिया के सरकारी मीडिया के अनुसार, हमला कल रात हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। नुकसान का आकलन करने के लिए सीरियाई नागरिक सुरक्षा दल तैनात किए गए हैं। एक स्थानीय टीवी चैनल ने बताया कि हमले में एक वायु रक्षा बटालियन को निशाना बनाया गया, जबकि सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने टार्टस पोर्ट पर एक बड़े विस्फोट का उल्लेख किया, जो संभवतः इजरायली विमानों द्वारा किया गया था।
 
 
इजराइली सैन्य प्रवक्ता अविचाय एड्राई ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने टार्टस के निकट कर्दाहा में एक सैन्य स्थल को निशाना बनाया। 
 
 
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दक्षिणी सीरिया में सैनिकों की संख्या को कम करने का आह्वान किया है, जबकि सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने जोर देकर कहा है कि नई सरकार इजरायल के साथ कोई संघर्ष नहीं चाहती है।