मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 6, 2025 9:05 पूर्वाह्न | Eyal Zamir | idf | Israel

printer

इज़राइल: इयाल ज़मीर ने आईडीएफ के 24वें प्रमुख के रूप में पदभार संभाला

 

इयाल ज़मीर ने इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के 24वें प्रमुख के रूप में पदभार संभाल लिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इज़राइल का कई मोर्चों पर संघर्ष जारी रहेगा और वह पूरी ताकत से अपने दुश्मनों पर हमला करना जारी रखेगा। 59 वर्षीय ज़मीर को इस पद पर 16 फरवरी को नियुक्त किया गया था। उन्होंने हर्ज़ी हलेवी का स्थान लिया है, जिन्होंने 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व में हुए हमले के दौरान देश के नागरिकों की रक्षा करने में अपनी विफलता को स्वीकार करने के बाद जनवरी में इस्तीफा दे दिया था। ज़मीर ऐसे नाजुक समय में पदभार संभाल रहे हैं, जब 19 जनवरी को प्रभावी हुए हमास के साथ युद्धविराम का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है।