ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन सोमवार शाम आर्मेनिया और बेलारूस के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। यह घोषणा ईरान के राष्ट्रपति के राजनीतिक सलाहकार मेहदी सनाएई ने की। उन्होंने कहा यात्राओं के दौरान राष्ट्रपति के एजेंडे में आर्मेनिया और बेलारूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों में और व्यापार क्षेत्र में सुधार पर जोर दिया जाएगाा।
इसके साथ ही सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी होंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये यात्राएं जून के अंत में निर्धारित थीं, लेकिन स्थगित कर दी गईं। पेजेशकियन की आर्मेनिया यात्रा ऐसे समय में होने की उम्मीद है जब 1988 से पहाड़ी नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर आमने-सामने रहे आर्मेनिया और अज़रबैजान ने 8 अगस्त को वाशिंगटन में एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।