इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ‘आवाजों के जुगनू’ पहल की करेगा शुरुआत

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र-आईजीएनसीए कल “आवाजों के जुगनू” पहल की शुरुआत करेगा, जिसका उद्देश्य भारत की चुनिंदा प्रसिद्ध आवाज़ों को दस्तावेज़ करना और संरक्षित करना है। इस प्रकाशन को ‘पुस्तक और ऑडियो’ दोनों रूपों में जारी किया जाएगा, जिसमें रिकॉर्ड किए गए साक्षात्‍कार और प्रामाणिक सामग्री शामिल होगी। इसमें 31 ऐसे व्यक्तियों की यात्रा को दर्शाया गया है, जो आकाशवाणी, एफएम चैनलों, वॉइस-ओवर इंडस्ट्री, प्रसारण और मंचीय कविता से जुड़े रहे हैं।
 
आईजीएनसीए ने बताया कि यह प्रकाशन रेडियो और आवाज़ आधारित कहानी सुनाने की सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाता है, जो दर्शकों के साथ लंबे समय से भावनात्मक जुड़ाव रखता है। केंद्र ने कहा कि यह परियोजना ध्वनि की अनोखी शक्ति को दर्शाती है, जो सामूहिक स्मृति, स्नेह और विश्वास को आकार देती है। केंद्र ने यह भी बताया कि यह पहल सांस्कृतिक दस्तावेज़ीकरण तथा संरक्षण के उनके निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
 
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आईजीएनसीए सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी करेंगे। इसमें प्रसिद्ध कलाकार हरीश भिमानी, शम्मी नारंग और सोनल कौशल भी शामिल होंगे। यह पहल नई दिल्ली स्थित आईजीएनसीए परिसर में दोपहर 4 बजे से शुरू होगी।