न्यूयॉर्क में भारत की ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने इंडोनेशिया की इरीन सुकंदर को हराकर विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। हम्पी ने 11वें राउंड में 8 दशमलव 5 अंक हासिल करके टूर्नामेंट में जीत हासिल की। कोनेरू हम्पी, चीन की जू वेनजुन के बाद यह खिताब एक से ज्यादा बार जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई है। हम्पी ने इससे पहले 2019 में जॉर्जिया में यह प्रतियोगिता जीती थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 फीडे महिलाओं की वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप जीतने पर कोनेरू हम्पी को बधाई दी
प्रधानमंत्री ने दूसरे वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर शतरंज की ग्रैंड मास्टर की उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की। यह खिताब जीतकर वे एकमात्र भारतीय बन गई हैं। https://t.co/0vIP1wU8Bd
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) December 29, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फीडे महिलाओं की वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप जीतने पर कोनेरू हम्पी को बधाई दी है। श्री मोदी ने दूसरे वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर शतरंज की ग्रैंड मास्टर की उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की है। यह खिताब जीतकर वे एकमात्र भारतीय बन गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुश्री हम्पी का धैर्य और प्रतिभा लाखों लोगों को प्रेरित करेगी।