जून 27, 2024 10:15 पूर्वाह्न | Chess | D. Gukesh

printer

सुपरबेट शतरंज क्लासिक प्रतियोगिता में भारत के डी. गुकेश ने जीत के साथ शुरुआत की

रोमानिया में सुपरबेट शतरंज क्लासिक प्रतियोगिता में भारत के डी. गुकेश ने जीत के साथ शुरुआत की है। सफेद मोहरों से खेल रहे विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर गुकेश ने पहले दौर में बोगडान-डेनियल डीक को मात दी। शुरुआती गेम में गुकेश को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन बोगडान की गड़बड़ियों ने भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ी को पूरा फायदा दिया और उन्होंने आसान जीत हासिल की।

भारत के आर. प्रज्ञनानंद और उज़्बेक ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव के बीच मैच बराबरी पर रहा। दोनों को आधा-आधा अंक प्राप्‍त हुआ।

गुकेश अभी अमरीकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना के साथ टूर्नामेंट में सबसे आगे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले दौर की अपनी बाजी जीती हैं।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला