बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने कहा है कि भारत और बांग्लादेश की साझेदारी को साझा मूल्यों और आकांक्षाओं की तरफ ले जाने लिए दोनों देशों के मीडिया संगठनों के बीच निकट संबंध महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया ऐसे पुल के रूप में कार्य करता है जो लोगों को जोड़ता है और दोनों देशों के बीच संवाद तथा समझ को सुगम बनाता है।
वे कल ढाका में भारतीय उच्चायोग में बांग्लादेश के राजनयिक संवाददाता संघ के सदस्यों के साथ विशेष परिचर्चा सत्र में बोल रहे थे।यह परिचर्चा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में भारत सरकार ने आयोजित की थी।
पहले बैच में संघ के 20 सदस्यों ने इस वर्ष मई में सप्ताह भर के कार्यक्रम में भागीदारी की थी।
इस कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश के राजनयिक संवाददाता संघ के सदस्यों ने भारत यात्रा के अनुभव साझा किए।
उन्होंने भारत-बांग्लादेश संबंधों में हाल के घटनाक्रम की समझ बढ़ाने में इस तरह के प्रशिक्षण की सकारात्मक भूमिका पर जोर दिया।
बांग्लादेश के राजनयिक संवाददाता संघ के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत और बांग्लादेश के बीच बहुस्तरीय क्षमता निर्माण के आदान-प्रदान की लंबी परंपरा का अंग है।