भारतीय तटरक्षक बल ने वैश्विक समुद्री शासन को मज़बूत और सुरक्षित करने तथा स्वच्छ और सुरक्षित समुद्र के निर्माण में एक प्रमुख भागीदार के रूप में भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। भारत ने रोम में कल शुरू हुए दो दिन के तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल हुआ। भारतीय तटरक्षक बल ने 2027 में पाँचवें तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन को भारत में आयोजित कराने के लिए अपनी दावेदारी पेश की। बल के महानिदेशक परमेश शिवमणि के नेतृत्व में दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने समुद्री सुरक्षा को आगे बढ़ाने में भारत की विशेषज्ञता और रचनात्मक भूमिका को रेखांकित किया। सम्मेलन में 115 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।