मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 12, 2025 6:10 अपराह्न | Indian Coast Guard

printer

भारतीय तटरक्षक बल ने वैश्विक समुद्री सुरक्षा में साझेदारी की प्रतिबद्धता दोहराई

 

भारतीय तटरक्षक बल ने वैश्विक समुद्री शासन को मज़बूत और सुरक्षित करने तथा स्वच्छ और सुरक्षित समुद्र के निर्माण में एक प्रमुख भागीदार के रूप में भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। भारत ने रोम में कल शुरू हुए दो दिन के तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल हुआ। भारतीय तटरक्षक बल ने 2027 में पाँचवें तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन को भारत में आयोजित कराने के लिए अपनी दावेदारी पेश की। बल के महानिदेशक परमेश शिवमणि के नेतृत्व में दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने समुद्री सुरक्षा को आगे बढ़ाने में भारत की विशेषज्ञता और रचनात्मक भूमिका को रेखांकित किया। सम्मेलन में 115 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।