मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 12, 2024 9:04 पूर्वाह्न | Cricket | Indian Cricket Team | T20 World Cup

printer

आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में आज भारत का मुकाबला अमरीका से होगा

आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में आज शाम भारत का मुकाबला अमरीका से होगा। ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने पिछले दो मुकाबलों में अजेय रहकर मैच में उतर रही हैं। भारतीय टीम ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया जबकि अमरीका ने अपने पिछले दो मुकाबलों में कनाडा और पाकिस्तान पर जीत हासिल की। भारत बेहतर रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि अमरीका दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

एक अन्य मैच में एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को नौ विकेट से हरा दिया। नामीबिया के 73 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने मात्र पांच ओवर और चार गेंद में ही हासिल कर लिया। जबकि फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में श्रीलंका और नेपाल का मैच बारिश के कारण बिना खेले ही रद्द हो गया।

कल न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने 107 रन के लक्ष्य को 17 ओवर और 3 गेंदों में तीन विकेट खोकर सफलतापूर्वक हासिल कर लिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला