दिसम्बर 30, 2025 10:08 अपराह्न | PM Modi | reform express

printer

भारत सुधार एक्‍सप्रेस पर सवार हो गया है और वैश्विक आकर्षण केन्‍द्र के रूप में उभर रहा है: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत सुधार एक्‍सप्रेस पर सवार हो गया है और वैश्विक आकर्षण केन्‍द्र के रूप में उभर रहा है। सोशल मीडिया पर साझा लेख में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा विश्‍व भारत की ओर आशा और विश्‍वास से देख रहा है और अगली पीढ़ी के सुधारों से गतिमान  प्रगति की सराहना कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत की जनसांख्यिकी, युवा पीढ़ी और देशवासियों का अदम्य संकल्प इस सुधार एक्‍सप्रेस का मूल इंजन है।

श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2025 भारत के लिए सुधारों के वर्ष के रूप में याद किया जाएगा। इस वर्ष विभिन्‍न सेक्‍टर में महत्‍वपूर्ण बदलाव हुए जिनसे देश की विकास यात्रा को गति मिली। सरकार ने संस्‍थाओं को आधुनिक बनाया, शासन को सरल और सुगम बनाया तथा समावेशी विकास की नींव  मजबूत की। श्री मोदी ने कहा कि श्रम कानूनों और व्‍यापार समझौतों से लेकर साजो-सामान, ऊर्जा और बाजार सुधारों तक भारत की विकास यात्रा विश्‍वसनीयता, स्थायित्व और भरोसे पर निर्मित रही है। श्री मोदी ने कहा कि इन कदमों से 2047 तक विकसित भारत के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।