भारत और भूटान ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। कृषि मंत्रालय के सचिव देवेश चतुर्वेदी और भूटान के कृषि सचिव थिनले नामग्याल ने थिम्पू में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। कृषि मंत्रालय ने कहा है कि यह समझौता ज्ञापन भारत और भूटान के बीच स्थायी साझेदारी में बहुत महत्वपूर्ण है। यह खाद्य सुरक्षा, सतत कृषि और ग्रामीण समृद्धि के प्रति दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह समझौता ज्ञापन कृषि अनुसंधान तथा नवाचार, पशुधन स्वास्थ्य तथा उत्पादन, कटाई-पश्चात प्रबंधन, मूल्य श्रृंखला विकास, और ज्ञान, कौशल तथा विशेषज्ञता के आदान-प्रदान सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक रूपरेखा के रूप में कार्य करेगा।
Site Admin | अगस्त 28, 2025 7:18 अपराह्न | Bhutan | India
भारत और भूटान ने कृषि क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग-समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
