विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि भारत और बांग्लादेश अपने विशेष संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने नई दिल्ली में मीडिया को बताया कि दोनों देशों के बीच मित्रतापूर्ण संबंधों को देखते हुए दोनों पक्षों को बहुत उम्मीदें हैं। बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना की भारत की राजकीय यात्रा के बारे में श्री जयसवाल ने कहा कि कल दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने हज यात्रियों की मौत से संबंधित मामले पर कहा कि इस साल हज यात्रा में 98 भारतीय हज यात्रियों की जान गई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक लाख 75 हजार भारतीयों ने हज यात्रा की है। प्रवक्ता ने कहा कि जेद्दा में भारतीय मिशन हज यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहा है।
श्री जायसवाल ने कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों पर कहा कि यह भारत के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भारत ने कनाडा सरकार से इस बारे में कार्रवाई करने के लिए कई बार आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कनाडा में भारत विरोधी चरमपंथी तत्वों और हिंसा की वकालत करने वालों को मिल रहा राजनीतिक समर्थन बंद होना चाहिए और कनाडा सरकार को इस मामले में कडी कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रवक्ता ने रूसी सेना में सेवारत दो भारतीयों की मौत के बारे में कहा कि रूसी सेना में कार्य कर रहे लोगों की रिहाई और स्वदेश वापसी के बारे में रूसी अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है।
श्री जयसवाल ने कहा कि अमरीकी कांग्रेस के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने इस महीने की 16 से 20 तारीख तक भारत का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि माइकल मैककॉल ने किया। तिब्बत के धार्मिक नेता दलाई लामा के बारे में श्री जयसवाल ने कहा कि दलाई लामा एक सम्मानित धार्मिक नेता हैं और भारत के लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि दलाई लामा को अपनी धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के संचालन के लिए उचित स्वतंत्रता दी गई है।