जून 27, 2024 10:50 पूर्वाह्न | Cricket | South Africa | T20 World Cup

printer

टी-20 क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप में आज सुबह त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने 57 रनों के छोटे से लक्ष्य को मात्र 8.5 ओवर में हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए।

 
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने लगातार विकेट गंवाए। अफगानिस्तान की पूरी टीम 11.5 ओवर में मात्र 56 रनों पर ढेर हो गई। यह आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में किसी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे कम स्कोर था। यह पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीका आईसीसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है।

 
आज शाम दूसरे सेमीफाइनल में भारत गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पिछले चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगा।