सितम्बर 8, 2025 10:44 पूर्वाह्न

printer

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने खोज और तलाशी अभियान के दौरान छह उग्रवादीयों को गिरफ्तार किया

मणिपुर में, सुरक्षा बलों ने खोज और तलाशी अभियान के दौरान कल कई उग्रवादी समूहों के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मणिपुर पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलो ने मणिपुर के टेंग्‍नौपाल जिले में भारत-म्‍यायां अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा के पास पीएलए के दो, के सी पी-एमएफएल और यूएनएलएफ-के एक सदस्‍य को गिरफ्तार किया। इसके अलावा इम्फाल पश्चिमी जिले से केसीपी अपुन्‍वा के दो सदस्‍यों को गिरफ्तार किया गया है।

 

अभियान के दौरान गोला बारूद और हथियार भी बरामद किये गए। सुरक्षा बलों ने इम्‍फाल पूर्व जिले से 50 किलोग्राम गांजा के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया।