बिहार में बाढ़ राहत कार्य में लगे भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की आज मुजफ्फरपुर जिले के औराई इलाके में आपात लैंडिंग हुई। आकाशवाणी से बातचीत में मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पायलट सहित चालक दल के चार सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हेलीकॉप्टर बाढ़ प्रभावित सीतामढ़ी जिले के लिए उड़ान पर था और राहत सामग्री ले जा रहा था। खेतों में उतरा हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।