मेजबान रांची और सिमडेगा की टीम मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में चल रही राज्यस्तरीय नेहरु कप प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी है। दोनों के बीच आज शाम खिताबी मुकाबला होगा। सेमीफाइनल मैच में रांची ने खूंटी को और सिमडेगा ने हजारीबाग को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
Site Admin | अगस्त 24, 2024 11:57 पूर्वाह्न | jharkhand news | jharkhand news in hindi | नेहरु कप प्रतियोगिता
मेजबान रांची और सिमडेगा की टीम मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में चल रही राज्यस्तरीय नेहरु कप प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी
