जून 20, 2024 8:39 पूर्वाह्न | Amit Shah | Cabinet Decisions

printer

गृह मंत्री अमित शाह ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की सराहना की

गृह मंत्री अमित शाह ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की सराहना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार किसानों के कल्याण और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। महाराष्ट्र में वधावन बंदरगाह परियोजना को बड़ा परिवर्तनकारी बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे देश की समुद्री क्षमता का पूर्ण लाभ उठाया जा सकेगा। देश भर में अत्याधुनिक फॉरेंसिक प्रयोगशालाएं और राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना करके देश की आपराधिक न्याय प्रणाली सुदृढ़ करने के महत्वपूर्ण निर्णय के लिए भी उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।