गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारतपोल पोर्टल और तीन नए आपराधिक कानून विदेश भागने वाले भगोड़ों को पकड़ने के लिए एक मजबूत माध्यम के रूप में काम करेंगे। श्री शाह ने आज नई दिल्ली में भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह जांच एजेंसियों और राज्यों की पुलिस को 195 देशों के इंटरपोल नेटवर्क से जोड़कर अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Home Minister @AmitShah said #Bharatpol portal and the three new criminal laws will serve as a strong mechanism to catch fugitives who flee abroad.
Launching the Bharatpol portal, Mr. Shah said it will play a significant role in crime control by connecting investigative… pic.twitter.com/JeacYfq7xN
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 7, 2025
श्री शाह ने कहा कि वर्षों से भारत में अपराध कर दूसरे देशों में भागने वाले अपराधी भारतीय कानूनों की पहुंच से बचते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतपोल जैसी आधुनिक प्रणालियों के लागू होने से अब ऐसे अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जा सकेगा। श्री शाह ने कहा कि भारतपोल के पांच प्रमुख मॉड्यूल, कनेक्ट, इंटरपोल नोटिस, संदर्भ, प्रसारण और संसाधन सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को समर्थन देने के लिए एक तकनीकी मंच प्रदान करेंगे।