केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज हैदराबाद में सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में अत्याधुनिक कम्पोजिट शूटिंग रेंज की आधारशिला रखी। आन्ध्र प्रदेश के विजयवाडा की यात्रा पर आए केन्द्रीय मंत्री ने यह शिलान्यास ऑनलाईन किया। यह शूटिंग रेंज 50 मीटर लंबी होगी और इसमें 10 ट्रैक होंगे। इसकी लागत 27 करोड रूपये होगी और इसमें एक साथ भारतीय पुलिस सेवा के 10 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। अकादमी के निदेशक अमित गर्ग और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने समारोह में हिस्सा लिया।
The Modi government is building Bharat as a global leader in disaster management by expanding the research and training prowess of the @nidmmhaindia across the nation. In this direction, inaugurated the South Campus of the NIDM in Andhra Pradesh, today.
Along with that,… pic.twitter.com/3EkxqbHubN
— Amit Shah (@AmitShah) January 19, 2025
अकादमी ने कहा है कि नई सुविधा से राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इससे अधिकारियों के प्रशिक्षण समय में कमी आएगी। इसमें सभी मौसम में और सभी प्रकार के फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।