मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2024 9:26 अपराह्न | New Shah-Manipur meeting | Shah-Manipur meeting

printer

गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए आज नई दिल्‍ली में एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए आज नई दिल्‍ली में एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की। बैठक में श्री शाह ने मणिपुर में शांति और सौहार्द बहाल करने के लिए केन्‍द्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया। उन्‍होंने कहा कि आवश्‍यकता पड़ने पर बलों की संख्‍या बढ़ाई भी जा सकती है। उन्‍होंने हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।

 

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में केन्‍द्र सरकार मणिपुर के लोगों की सुरक्षा स‍ुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने राज्‍य के मुख्‍य सचिव को आदेश दिया कि वे विस्‍थापित लोगों के पुनर्वास की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें और स्‍वास्‍थ्‍य तथा शिक्षा से जुड़ी उन्‍हें सभी तरह की सुविधाएं भी दी जाएं।

 

श्री अमित शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय जल्‍दी ही मैतेई और कूकी समुदाय के लोगों से बात करेगा, ताकि उनके बीच मतभेद दूर किए जा सकें। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार मणिपुर में सुरक्षा की स्थिति बेहतर बनाने के लिए राज्‍य सरकार को हरसंभव मदद दे रही है।    

 

बैठक में केन्‍द्रीय गृह सचिव अजय भल्‍ला, खुफिया विभाग के अध्‍यक्ष तपन डेका, थलसेना जनरल मनोज पांडेय, मणिपुर के पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह और कई वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भाग लिया। 

 

श्री अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा की स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर भी कल एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की थी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला