इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि उसने दो दिन पहले दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले में वरिष्ठ हिज़्बुल्लाह कमांडर सामी तालेब अब्दुल्ला को मार गिराया है। सेना ने एक बयान में कहा कि सामी अब्दुल्ला हिजबुल्लाह की नस्र यूनिट का कमांडर है। लेबनानी मीडिया ने भी अब्दुल्ला की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि हमले में तीन अन्य लोग मारे गए और 10 घायल हुए हैं।
इस बीच, हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में सैन्य ठिकानों पर रॉकेट, ड्रोन और मिसाइलों से जवाबी हमले का दावा किया है। इजरायली सेना के अनुसार, लेबनान से कम से कम 170 गोले दागे गए हैं।