अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने पूर्वी कामेंग, पापुम पारे और निचली दिबांग घाटी जिलों में रेड अलर्ट, नौ जिलों में ऑरेंज और बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। कार्सिंगसा क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ से एनएच-415 का एक हिस्सा बह गया है, जिससे राजमार्ग के निर्जुली-बंदरदेवा खंड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है। इसके मद्देनजर, राजधानी ईटानगर जिला प्रशासन ने निर्जुली से बांदरदेवा तक राजमार्ग को बंद करने और सड़क की बहाली तक की अवधि के लिए गुम्टो रोड से यातायात को डायवर्ट करने का आदेश दिया है।
Site Admin | जून 19, 2024 12:24 अपराह्न | Arunachal Pradesh | Rain
अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश जारी, एनएच-415 का एक हिस्सा बह जाने से यातायात प्रभावित
