सर्वोच्च न्यायालय में चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2024 के विवाद से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई आज निर्धारित की गई है। 11 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय ने परीक्षा को रद्द करने, दोबारा परीक्षा कराने और नीट-यूजी – 2024 के आयोजन में कथित गड़बड़ियों के मामले सहित सभी याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित कर दी थी। न्यायालय ने केन्द्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए की ओर से कुछ पक्षों को जवाब नहीं मिलने के कारण सुनवाई आगे बढ़ा दी थी। मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की खंडपीठ 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इनमें उच्च न्यायालयों में लंबित मामलों को सर्वोच्च न्यायालय में भेजने के संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से दायर याचिकाएं भी शामिल हैं।
Site Admin | जुलाई 18, 2024 10:02 पूर्वाह्न | NEET-UG | Supreme Court
सर्वोच्च न्यायालय में नीट-यूजी विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
