निर्वाचन आयोग का दल विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आज से हरियाणा के दो दिन के दौरे पर है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू और आयोग के अन्य अधिकारी राज्य में कई बैठकें करेंगे। हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, जिला चुनाव अधिकारियों और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा।
कल निर्वाचन आयोग प्रवर्तन एजेंसियों को निगरानी और सतर्कता बढ़ाने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश देगा। इसके अलावा राज्य के मुख्य सचिव, अन्य प्रशासनिक सचिव, पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अन्य संबंधित तैयारियों की समीक्षा की जायेगी।