करदाता सेवा महानिदेशालय, मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान की पश्चिमी भारत क्षेत्रीय परिषद शाखा के साथ कल नवी मुंबई में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी का विषय था- एमएसएमई पर विशेष ध्यान देते हुए कारोबार में सुगमता पर जीएसटी एवं सीमा शुल्क आउटरीच कार्यक्रम। गोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के करदाता सेवा महानिदेशक महेश कुमार रस्तोगी ने इस बात पर जोर दिया कि वस्तु एवं सेवा कर एक संघीय कर होने के कारण जीएसटी परिषद के माध्यम से निर्णय लेना आवश्यक है तथा यह सर्वसम्मति से संचालित दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है।
डीजीटीएस, मुंबई क्षेत्रीय इकाई के प्रधान अपर महानिदेशक सुमित कुमार ने भारत की जीएसटी प्रणाली के विकास पर चर्चा की तथा इसके कार्यान्वयन के बाद से हुई पारदर्शिता एवं सरलीकरण पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में एमएसएमई प्रतिनिधियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कराधान पेशेवरों और अन्य हितधारकों ने भाग लिया।