मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 12, 2024 8:37 पूर्वाह्न | Chess | Grand Master D Gukesh | World Chess Championship

printer

विश्‍व शतरंज चैम्पिनशिप के फाइनल बाजी 14 में ग्रैंड मास्‍टर डोम्‍माराजू गुकेश का मुकाबला चीन के डिंग लिरेन से होगा

फीडे विश्‍व शतरंज चैम्पिनशिप के फाइनल बाजी 14 में भारत के ग्रैंड मास्‍टर डोम्‍माराजू गुकेश का मुकाबला आज सिंगापुर में पिछले बार के चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन से होगा। यह बाजी भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगी। गेम-14 का विजेता विश्‍व चैम्पियन घोषित किया जाएगा। अगर बाजी बराबरी पर रहती है, तो शतरंज की टाई ब्रेकर बाजी कल खेली जाएगी।

गुकेश और डिंग लिरेन के बीच कल पांच घंटे तक चली 13वीं बाजी बराबरी पर समाप्‍त हुई। बाजी के बराबरी पर रहने के कारण दोनों खिलाडियों को छह दशमलव पांच अंक मिले।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला